Desk - बड़ी खबर पश्चिम चंपारण से है जहां वार्ड सदस्य की निर्मम हत्या कर दी गई है और शव को रात के अंधेरे में घर के बाहर दरवाजे पर फेंक दिया गया.
यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख की है, जहां मेला देखकर लौट रहे वार्ड नंबर 6 वार्ड सदस्य हरेंद्र पासवान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई और शव को घर के दरवाजे पर फेंक दिया गया. अहले सुबह जब परिवार के लोगों ने मृतक का शव देखा,उसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
मृतक की पत्नी ने चंदन समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वही इस विवाद में स्थानीय सरपंच की भूमिका पर भी सवाल उठाई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है
मौके से उपलब्ध साक्ष्य और परिजनों के बयान के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.