Patna :-बिहार विधानमंडल का सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे हैं. उनके आगमन से पहले सरकार के कई मंत्री और विधायक भी विधानसभा पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री विधानसभा के गेट पर लोगों का अभिवादन किया. सत्ता पक्ष के विधायकों ने तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के विधायक हरीभूषण बचौल और प्रमोद कुमार ने और कहा कि 2025 में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. तेजस्वी यादव ख्वाब देखना छोड़ दें. उन्हें समन मिल चुका है और विधानसभा चुनाव से पहले शायद उन्हें अपने पिताजी की तरह गोलघर भी जाना पड़ जाए.
वहीं राजद विधायक ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को 6 इंच छोटा कर दी है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा बड़े भाई की भूमिका में है और जेडीयू छोटे भाई की भूमिका में आ गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि छोटी पार्टियों को खत्म कर देनी चाहिए और भाजपा इसी राह पर बिहार की जदयू को खत्म करने की तैयारी में है. तेजस्वी यादव के जेल जाने के सवाल पर राजद विधायक ने कहा कि जब-जब चुनाव या विधानसभा का सत्र आता है तो बीजेपी ED सीबीआई का उपयोग करते रहती है, पर इससे वे लोग डरने वाले नहीं है 2025 में तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है.