Daesh NewsDarshAd

संसद का बजट सत्र आज से, हंगामादार होने के आसार..

News Image

Desk:- आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र दो चरणों में संचालित किया जाएगा. पहले चरण आज 31 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 13 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा. पहले चरण में आर्थिक सर्वेक्षण के साथ ही आम बजट पेश किया जाएगा.

 मिली जानकारी के अनुसार आज संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू होगी. लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके अगले दिन 1 फरवरी को केंद्रीय आम बजट पेश किया जाएगा. 3 फरवरी सोमवार से लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी.

इस बजट सत्र के हंगामेदार रहने की आसार हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है, और 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होना है इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बजट में लोक लुभावन घोषणा की जा सकती है. इस साल बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए बिहार को लेकर भी कुछ बड़ी घोषणाएं के लिए जाने की उम्मीद की जा रही है. सरकार बजट सत्र में कुल 16 बिल पेश करने की योजना बना रही है. इनमें वक्फ संशोधन विधेयक, इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल, और वित्तीय मामलों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिल शामिल हैं.वहीं विपक्षी दल भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का भरपूर प्रयास करेगी.प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटना को लेकर सरकार को घेरा जा सकता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image