Join Us On WhatsApp

करोड़ों की ठगी के आरोप में पटना में बिल्डर गिरफ्तार..

Builder arrested in Patna on charges of cheating of crores

Danapur :- करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप में पटना पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार किया है. जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के आरके नगर निवासी और मशहूर बिल्डर परवेज आलम को करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार परवेज आलम ने अपने बिल्डिंग प्रोजेक्ट के नाम पर कई निवेशकों से मोटी रकम वसूली थी। उसने लोगों को प्रोजेक्ट में बेहतर मुनाफे का लालच देकर निवेश करने के लिए प्रेरित किया था।उसने निवेशकों को जल्द परियोजना शुरू करने और बड़ा लाभ दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई महीनों बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। परियोजना में कोई ठोस प्रगति न देखकर निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच के बाद परवेज आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस गड़बड़ी की सूचना से  निवेशक अपनी रकम डूबने की आशंका से परेशान हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है।
पीड़ित उपनेश कुमार ने बताया कि 6 लोगों को तो हम जानते हैं जिसमें एक करोड़ से भी ज्यादा रुपए का गबन किया है ऐसे सैकड़ो लोग हैं जिसमें और वह अरबों रुपए लेकर जमीन नहीं देने का आरोप लगा है फुलवारी शरीफ थाना में 6 केस है अनेक  थाने  में इसके विरुद्ध केस दर्ज है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp