नालंदा: शुक्रवार को नालंदा में प्रशासन ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन किया जिसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गईl इस बार बुलडोजर किसी गरीब या आम आदमी पर नहीं बल्कि एक रसूखदार इंसान की संपत्ति पर चली जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गईl मामल नालंदा के परबलपुर नगर पंचायत क्षेत्र का है जहां प्रशासन ने अवैध कब्ज़ा के विरोध में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के घर पर बुलडोजर चलायाl बताया जा रहा है कि परबलपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा थाl मामले में परबलपुर के सीओ मोहित सिन्हा ने बताया कि उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए एक महीना पहले 19 अगस्त को ही नोटिस दी गई थी लेकिन उन्होंने नहीं हटायाl दुबारा 13 सितंबर को रिमाइंडर दिया गया और अंत में हाईकोर्ट के आदेश पर पांच घरों पर अतिक्रमण के विरोध में कार्रवाई की गई और बुलडोजर से अवैध जमीन पर निर्माण को धरासायी किया गयाl
यह भी पढ़ें - राजधानी में टला बड़ा हादसा, निर्माण एजेंसी की लापरवाही से पानी भरे गड्ढे में पलटी कार
वहीं दूसरी तरफ मुख्य पार्षद ने इसे बदले की कार्रवाई बताया हैl उन्होंने कहा कि मामले में डीसीएलआर ने दुबारा जमीन मापी का आदेश दिया लेकिन सीओ उनके आदेश की अवहेलना कर जबरन बदले की भावना से कार्रवाई कर रहे हैंl उन्होंने बताया कि अगर मकान के एक हिस्से को बुलडोजर से गिराया गया तो पूरा मकान भी गिर सकता हैl बता दें कि इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जबकि कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहीl
यह भी पढ़ें - गया जी पहुंचे मुकेश अंबानी, पितरों को पिंडदान के बाद विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना...
नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट