पटना: राजधानी पटना में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान से ही सौन्दर्यीकरण का काम किया जा रहा है। राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर जेपी गंगा पथ का निर्माण किया गया जिसका अब विस्तार राजधानी पटना से बाहर तक किया जा रहा है। जेपी गंगा पथ बन जाने के बाद से एक तरफ जहाँ लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो रही है तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अवैध तरीके से इसके निर्माण वाले रास्ते परअतिक्रमण भी कर लिया है।
यह भी पढ़ें - जिस थाना में थे पदस्थापित उसी में गिरफ्तार हो गए दो दारोगा, SSP के निर्देश भेजे गए जेल...
जेपी गंगा पथ के राजधानी पटना से बाहर विस्तारीकरण के काम के दौरान रास्ते में अवैध अतिक्रमण पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। बुधवार की सुबह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर भद्रघाट से दीदारगंज तक अवैध अतिक्रमण को ढहाया। मामले में अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम चल रहा है जिसके तहत जेपी गंगा पथ पर चौड़ीकरण का काम किया जाना है। इस मार्ग से पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन बाद में फिर अतिक्रमणकारियों ने अवैध तरीके से घर, गोदाम, गेराज, समेत अन्य संरचना तैयार कर लिया जिसके खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की जा रही है।
अंचलाधिकारी ने कहा कि उच्च न्यायलय ने जिन स्थानों पर स्टे आर्डर दिया है, उस सभी जगहों को छोड़ कर सभी जगहों से स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों खास कर सड़कों पर किसी तरह का कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - राबड़ी देवी को नया बंगला मिलने पर JDU ने कसा तंज, कहा 'माया मोह छोड़िये और जिस बंगले में अपशकुन...'
पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट