Join Us On WhatsApp

शनिवार को भी राज्य में खूब चला बुलडोजर, हाजीपुर में तो अधिकारी के साथ भिड़ गया दुकानदार फिर...

शनिवार को भी राज्य में खूब चला बुलडोजर, हाजीपुर में तो अधिकारी के साथ भिड़ गया दुकानदार फिर...

Bulldozers were used extensively in the state on Saturday as
शनिवार को भी राज्य में खूब चला बुलडोजर, हाजीपुर में तो अधिकारी के साथ भिड़ गया दुकानदार फिर...- फोटो : Darsh News

पटना: नई सरकार के गठन के बाद बिहार के विभिन्न जिलों में अतिक्रमण पर स्थानीय निकाय के द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है। शनिवार को भी अररिया, कटिहार, हाजीपुर समेत कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। हाजीपुर में कचहरी रोड, गुदरी बाजार, राजेंद्र चौक और हॉस्पिटल रोड में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे नगर परिषद के कर्मियों ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू होते ही ठेला-खोमचा लगाने वाले के साथ ही सड़क पर या उसके समीप बने अवैध दुकानदारों में दहशत फैलने लगी और वे इधर उधर अपना सामान हटाने लगे।

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान हाजीपुर के हॉस्पिटल रोड में एक दुकानदार और पदाधिकारी के बीच बहस हो गई जो देखते देखते झड़प और हाथापाई तक पहुंच गया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया और अवैध अतिक्रमण हटाया। पूरे दिन चलाये गए अवैध अतिक्रमण के दौरान हाजीपुर में 20 हजार रूपये जुर्माना भी वसूला गया।

यह भी पढ़ें     -      मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश

इसके साथ ही कटिहार नगर निगम के कर्मियों ने भी शहर के सब्जी मंडी, न्यू मार्केट समेत अन्य कई इलाकों में अतिक्रमण हटाया। अधिकारियो ने कहा कि अतिक्रमण की वजह से शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है जिससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम के कर्मियों ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटाया।

अररिया के फारबिसगंज के नगर परिषद कार्यालय से लेकर अस्पताल रोड तक में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सड़क किनारे लगे अतिक्रमित गुमटियों को जब्त किया गया, वहीं पक्का निर्माण सहित झुग्गी झोपड़ी में कारोबार कर रहे अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया।

यह भी पढ़ें     -       भारी सुरक्षा के बीच TMC के निलंबित विधायक ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, BJP ने लगाया...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp