Gaya - बुलेट बाइक के लिए बीबी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र के शिवपुरी रोड नंबर 2 की है।पति और परिवार पर गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर देने का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार चंदौती थाना क्षेत्र के शिवपुरी रोड नंबर 2 के रहने वाला चंदन यादव की शादी 5 साल पहले मऊ थाना क्षेत्र के महादेव बीघा की रहने वाली ममता कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले के द्वारा बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा और नहीं दिए जाने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। यह आरोप मृतक विवाहिता के पिता ने लगाई है।
मृतक विवाहिता के पिता का कहना है कि हम अपनी बेटी के शादी 5 साल पहले चंदन यादव से की थी। शादी के बाद से ही बुलेट की मांग की जाने लगी और कुछ दिन पहले कुछ ज्यादा ही दवाब बनाने लगे। इसके बाद मैं अपनी बेटी को लेकर अपने गांव मऊ थाना क्षेत्र के महादेव बीघा ले आया थे। इसके बाद दामाद बुलेट बाइक के लिए पैसे मांगने के लिए मेरे घर पर आए थे। उसके बाद बड़ी मुश्किल से हम लोग ने 50 हजार रुपए बुलेट बाइक लेने के लिए दिए और बोले कि इससे अधिक देना हमसे क्षमता से बाहर है। यह सुनकर चंदन यादव नाराज हो गया और जबरदस्ती बेटी को अपने घर लेकर चला गया। घर ले जाने के बाद 2 घंटे के अंदर ही बेटी की हत्या की हमलोग को सूचना मिली। जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे तो देख कि गला दबाकर हत्या की गई है और ससुराल वाले फरार थे।
विवाहिता की हत्या की सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। इस संबंध में चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि एक विवाहिता की हत्या के बाद घटनास्थल की जांच की गई है। दहेज को लेकर हत्या की बात आ रही है। पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर पुलिस से कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार