Daesh NewsDarshAd

सिडनी में बुमराह-कोंस्टास में भिड़ंत, पहले दिन के टेस्ट में रोमांचक सीन

News Image

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला लोगों को खूब पसंद आया. टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी. तो वहीं पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो दूसरी पारी में बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इधर, सिडनी टेस्ट में भी दोनों की टक्कर की उम्मीद फैंस लगाए बैठे थे. लेकिन, कोंस्टास ने पारी की पहली ही गेंद पर बुमराह को चौका मार दिया. हालांकि, इसके बाद बुमराह ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और दमदार जवाब दिया. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच भिड़त हो गई. लेकिन, इस बार भिड़ंत जुबानी थी. ओवर की चौथी गेंद के बाद उस्मान ख्वाजा स्ट्राइक पर थे. वह गेंद का सामना करने के लिए तैयार होने में समय ले रहे थे. ये बात बुमराह को पसंद नहीं आई. तो वहीं, उन्होंने कुछ कहा तो कोंस्टास नॉन स्ट्राइकर एंड से जवाब देने लगे. इसके बाद माहौल गर्म हो गया और दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की तरफ बढ़े. अंपायर ने बीच बचाव किया और फिर खेल शुरू हो पाया.

बता दें कि, यह विवाद चौथी और पांचवीं गेंद के बीच हुआ था. बुमराह ने अगली गेंद डाली तो ख्वाजा ने उसे छोड़ दिया लेकिन आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए. गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में केएल राहुल के हाथों में चली गई. विकेट मिलने के बाद गुस्से में बुमराह कोंस्टास की तरफ बढ़े. फिर रूक गए और घुरने लगे. इसके बाद दूसरी तरफ कोंस्टास ने सिर नीचे किया और आगे बढ़ गए. यह सिडनी टेस्ट के पहले दिन की आखिरी गेंद भी थी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image