Jahanabad :-खबर जहानाबाद से है, जहां मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने हथियार के बल पर राहगीर से एक लाख पचास हजार रुपये नगद एवं सोने का चेन लूट लिया और राहगीर को मारपीट कर घायल कर दिया, घायल राहगीर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के झुनकी बाजार के समीप की है. मिली जानकारी के अनुसार गया जिले के खिजरसराय निवासी प्रिंस कुमार एवं राजेश कुमार बाइक पर सवार होकर पटना जा रहे थे जैसे ही झुनकी बाजार के समीप पहुंचा कि पहले से घात लगाकर सड़क के किनारे बैठे हुए अपराधियों ने लाठी डंडे से अचानक हमला कर दिया ।राजेश कुमार ने बताया कि हम लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर पटना जा रहे थे प्रिंस कुमार ज्वेलर्स का दुकान खोले हुए हैं सामान लाने के लिए पैसे लेकर जा रहा था तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया ।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.जांच के बाद स्पष्ट रूप से घटना का कारण पता चल सकेगा। लेकिन जिस तरह से अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है इसे प्रतीत होता है कि अपराधी के हौसले बुलंद है.
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट