Daesh NewsDarshAd

महाराष्ट्र के व्यवसायी की बिहार में हत्या,छानबीन में जुटी पटना जहानाबाद और नालंदा की पुलिस..

News Image

Jahanabad :-महाराष्ट्र के पुणे निवासी व्यवसायी लक्ष्मण शिंदे की बिहार के जहानाबाद में हत्या हो गई है. मृतक की पहचान होने के बाद पटना जहानाबाद और नालंदा जिले की पुलिस छानबीन में जुटी है .

  हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह सदर अस्पताल जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी हासिल की।इस दौरान एसपी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा  कि शनिवार की सुबह जहानाबाद के घोसी इलाके से एक अज्ञात शव बरामद किया गया था। इस मामले में जहानाबाद के घोसी थाना में केस दर्ज किया गया था और पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी थी, इससे पहले  मृतक व्यवसायी  के परिजनों द्वारा पटना के हवाई अड्डा थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।इस मामले में पटना पुलिस द्वारा शव की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पटना,नालंदा और जहानाबाद की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि प्राथमिकी पटना के हवाई अड्डा थाने में दर्ज हुई है।जिसके कारण घटना के अधिकांश बिंदुओं पर उसी थाने की पुलिस जांच कर रही है।उन्होंने कहा कि इस जांच पड़ताल में जहानाबाद पुलिस हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर उद्वेदन की दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

एसपी ने बताया कि मृतक महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और सूचना के बाद परिजन भी पटना आ गए हैं उन लोगों को भी जहानाबाद आने की संभावना है। जब से इस बात का खुलासा हुआ है कि घोसी के इलाके में 12 अप्रैल की सुबह बरामद शव महाराष्ट्र के पुणे के बड़े व्यवसाय लक्ष्मण शिंदे का है। तब से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। एसपी के अनुसार घटना का कारण पटना पुलिस ही बता सकती है। फिलहाल घटना के कारण को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में यह भी जानकारी आ रही है कि साइबर अपराधियों द्वारा व्यापारी को पटना बुलाकर अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी गई है। समुचित जांच पड़ताल के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image