Danapur :-पटना के एम्स में मेडिकल उपकरणों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी फुलवारी स्थित एम्स कैंपस में की गई, जहां CBI ने एम्स के उपनिदेशक और प्रशासनिक कार्यालय में तैनात स्टेनो आशिष कुमार से घंटों पूछताछ की।
सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार के निर्धारित नियमों का पालन किए बिना मेडिकल उपकरणों की खरीदारी की गई थी। इसके अलावा, कबाड़ के सामानों को बिना टेंडर के निपटाने के आरोप भी लगे हैं।
एम्स प्रशासनिक कार्यालय में तैनात स्टेनो आशिष कुमार और एम्स के उपनिदेशक शक के घेरे में हैं. इसके साथ ही हड्डी रोग विभाग के एक डॉक्टर की भी संलिप्तता की आशंका है.पूछताछ के बाद CBI की टीम वापस लौट गई, लेकिन इस मामले में आगे की जांच जारी रहेगी।
इस विषय में एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने किसी भी जानकारी से इनकार किया है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट