Patna :- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पटना क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक (GM) रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।इस कार्रवाई के बाद एनएचएआई कार्यालय में हड़कंप मच गया।
15 लाख रिश्वत के साथ गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने GM के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें 1.18 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई. अब सीबीआई की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बताते चलें कि इससे पहले सितंबर 2022 को सीबीआई ने पटना में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) और एक उप महाप्रबंधक (डीजीएम) को दो निजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई में लगभग 76 लाख रुपये नकदी और गहने बरामद किए गए थे और अब फिर से बड़ी कार्रवाई सीबीआई द्वारा की गई है जिसमें महाप्रबंधक को लाखों का घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है