Daesh NewsDarshAd

CBI की टीम ने ED अधिकारी के ठिकानों पर मारा छापा, एक करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद..

News Image

Desk- केस को रफा-दफा करने के लिए घूस लेने वाले  प्रवर्तन निदेशालय(ED) के अधिकारी के ठिकानों पर सीबीआई (CBI )ने छापेमारी की है, जिसमें एक करोड़ से ज्यादा के कैश मिले हैं, छापेमारी से पहले ED का आरोपी अधिकारी फरार हो गया है, वहीं सीबीआई ने ED अधिकारी के भाई को हिरासत में लिया है जो बैंक में अधिकारी है.

 सीबीआई की यह कार्रवाई शिमला में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के असिस्टेंट डायरेक्टर के ठिकानों पर हुई है, जिसमें CBI ने 56 लाख कैश समेत अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. CBI के अधिकारियों के अनुसार आरोपी ED ऑफिसर पर तीन साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) मामले में रिश्वत लेने का आरोप है. आरोपी ऑफिसर के भाई को CBI ने हिरासत में लिया है , जो दिल्ली में बैंक में मैनेजर है.इससे पहले 22 दिसंबर को छापेमारी में रिश्वत के 54 लाख रुपये और एक कार जब्त की गई थी. इसके बाद CBI ने शिमला में रानी विला स्थित ED ऑफिस के आवास और कैंपस में तलाशी ली. इस तलाशी में 56.50 लाख रुपये बरामद किए गए. अब तक टोटल 1.1 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

 इस बरामदगी के बाद ED ऑफिसर पर भ्रष्टाचार निवारण एक्ट, 1988 की धारा 7A के तहत चंडीगढ़ स्थित CBI ऑफिस में FIR दर्ज की गई है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image