Daesh NewsDarshAd

CBSE की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से, सख्ती को लेकर गाइडलाइन जारी..

News Image

Patna :-CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी शनिवार से शुरू हो रही है इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. देशभर में 44 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया है, और उनके लिए कुल 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पटना रेंज में दसवीं की परीक्षा में 1.60 लाख और 12वीं की परीक्षा में 60000 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

 इस परीक्षा को लेकर सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE ) ने कई तरह के गाइडलाइन जारी की है. इस बार की परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी वहीं परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान अपने पास नहीं रख सकेंगे.
परीक्षा के दौरान अगर कोई परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर कोई अफवाह या प्रश्न पत्र वायरल करेगा तो उसके खिलाफ बोर्ड सख्त कार्रवाई करेगी. उसे वर्तमान और अगले साल की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा इसके साथ ही अगर कोई परीक्षा थी उत्तर पुस्तिका में गाली धमकी या पैसे रखते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

 बताते चलें की दसवीं की परीक्षा में पहले दिन 15 तारीख को अंग्रेजी की परीक्षा होगी और 15 मार्च को अंतिम दिन कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा होगी, वहीं 12वीं की पहली परीक्षा उद्यमिता विषय से होगी और अंतिम परीक्षा साइकोलॉजी से खत्म होगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image