पटना: सोमवार की शाम राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में सरेआम एक हत्या का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। सीसीटीवी फूटेज में साफ दिख रहा है कि मृतक अमन शुक्ला अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से जा रहा है इसी दौरान सामने से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी जिसके बाद वह बाइक समेत गिर गया और उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जिसमें पूरा वाकया कैद है। सीसीटीवी फूटेज में साफ साफ दिख रहा है कि एक सामने से आ रही बाइक पर सवार बदमाशों ने नजदीक से अमन शुक्ला को गोली मार दी और भाग निकला। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
यह भी पढ़ें - अगर चेहरा ढंक कर जा रहे हैं आभूषण की खरीददारी के लिए तो आपको नहीं मिलेगा..., बिहार बना पहला राज्य जहां...
लूट के रूपये के बंटवारे के विवाद में हो सकती है हत्या
हत्या मामले में पुलिस को शक है कि उसके अपने पुराने सहयोगियों ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने वर्ष 2020 में एक बैंक से 52 लाख रूपये की लूट की थी जिसमें पुलिस ने उसे और उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने लूटे गए रुपयों में से 33 लाख रूपये बरामद भी कर लिए थे जबकि अब तक 12 लाख रूपये का कोई पता नहीं चला है। पुलिस को शक है उसी राशि के बंटवारे को लेकर उसके सहयोगी से तकरार हो और उसके सहयोगियों ने ही उसकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है और अन्य कई बिन्दुओं पर भी छानबीन कर रही है।
गठित की गई है SIT
हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है जिसमें पत्रकार नगर, कंकड़बाग और चित्रगुप्त नगर थाना के थानाध्यक्षों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस टीम में DIU की टीम को भी शामिल किया गया है और सीसीटीवी फूटेज के साथ ही अन्य कई चीजों को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें - पदस्थापन के छठे दिन ही IPS आलोक राज ने दिया इस्तीफा, 1 जनवरी से बने थे BSSC के अध्यक्ष...
अपराधी से पहले था अंग्रेजी का शिक्षक
बताया जा रहा है कि मृतक अमन शुक्ला आपराधिक दुनिया में कदम रखने से पहले शिक्षक था। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा अमन शुक्ला अंग्रेजी का शिक्षक था और वह मुजफ्फरपुर के एक शिक्षण संस्थान में विभागाध्यक्ष था। इसके साथ ही वह अनीसाबाद के एक कोचिंग सेंटर में भी अंग्रेजी पढाता था लेकिन जून 2020 में उसने बैंक में करीब 52 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद वह चर्चा में आ गया। बीते वर्ष मई महीने में वह जेल से छुट कर आया था और अपने बेटा का इलाज करवाने डॉक्टर के पास जा रहा था तभी अपराधियों ने नजदीक से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद वह अपनी पहचान बदल कर सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहा था लेकिन अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें - बिहार में फ़िल्मी स्टाइल में शिक्षक को उठा ले गए बदमाश, स्कॉर्पियो से पहले ओवरटेक किया फिर...