Desk:- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना कोटे के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस विभाग के बंटवारे में झटका लगा है. गृह विभाग की उनकी मांग को भाजपा ने ठुकरा दिया है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग अपने पास रखी है,एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय समेत कई अन्य विभाग दिए गए हैं जबकि अजीत पवार को वित्त समेत अन्य विभाग पहले की तरह ही दिया गया है. बताते चलें कि देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में कुल 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्री हैं.
देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बंटवारा इस प्रकार हुआ है.