Daesh NewsDarshAd

CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ किया वोट, मतदाताओं से की अपील, बीजेपी पर साधा निशाना..

News Image

Ranchi :- झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान हो रहा है कई बूथों पर वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ वोट किया और राज्य के लोगों से झारखंड के हित में अपने-अपने मत का प्रयोग करने की अपील की.

 हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बातें भी रखी.  हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया X पर लिखा-

लोकतंत्र के महापर्व में आज कल्पना के साथ रांची स्थित बूथ केंद्र जाकर मजबूत झारखण्ड के लिए वोट डाला।

सभी मतदाताओं से अपील है कि भारी से भारी संख्या में अपने बूथ केंद्र पहुंच कर वोट अवश्य डालें।

जय झारखण्ड!

 वही वोटिंग से पहले अपने सोशल मीडिया के जरिए हेमंत सोरेन ने लिखा कि -

आज झारखण्ड में लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन हो रहा है। आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 24 वर्ष पूरा कर रहे हमारे राज्य को मजबूत बनाने में यह चुनाव एक अहम और दूरगामी भूमिका निभाने जा रहा है। 

झारखण्ड के महान इतिहास, सभ्यता और संस्कृति को सहेज; गरीब, वंचित, शोषित और आधी आबादी को हक-अधिकार देते हुए, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सौहार्दपूर्ण समाज और सतत विकास के कई आयामों को सुनिश्चित कर ही झारखण्ड रूपी पेड़ की जड़ों को सींच कर इसे विराट बनाया जा सकता है। 

जल-जंगल-जमीन और झारखण्ड की अस्मिता की रक्षा के लिए आइए अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों के सोना झारखण्ड निर्माण की ओर हम अपना दृढ़, मजबूत और सार्थक कदम बढ़ाएं।

आज के इस महत्वपूर्ण पर्व पर आप सभी से अपील है कि भारी से भारी संख्या में अपने बूथ केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अन्य को भी प्रेरित करें।

आज मतदान में शामिल समस्त मतदाताओं, मतदानकर्मियों, झामुमो और INDIA गठबंधन के सभी सिपाहियों को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।

ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान

जय झारखण्ड!

जीतेगा झारखण्ड!

 वहीं सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट में हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा.  हेमंत ने लिखा-

एक तरफ़ हमने मंईयां के चार किश्तें 57 लाख बहनों के खातों में भेज दी है - वहीं भाजपा मंईयां सम्मान बंद करवाने हेतु एड़ी चोटी का जोड़ लगा रही है।

अजब बेशर्मी है, कल हाई कोर्ट में मंईयां सम्मान के ख़िलाफ़ किए केस नंबर  PIL 5145/2024 सूचीबद्ध है और तानाशाह पूरी ताक़त से इस योजना को बंद करवाने में जुटी हुई है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image