Daesh NewsDarshAd

CM हेमंत सोरेन की पहल:रांची में बटन दबाओ पुलिस बुलाओ की सुविधा..

News Image

Ranchi :- झारखंड की राजधानी रांची में विधि व्यवस्था को बेहतर करने और लोगों की तत्काल सहायता के लिए हेमंत सोरेन की सरकार कई नए कदम उठा रही है. अब आम आदमी राजधानी में अलग-अलग इलाकों में लगे पीले बॉक्स के अंदर के लाल बटन को दबाकर पुलिस एंबुलेंस अथवा फायर ब्रिगेड की टीम को बुला सकते हैं इसके लिए किसी तरह की फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने कई तरह की पहल की है. कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की मदद से पूरे शहर में स्वचालित यातायात प्रबंधन किया जा रहा है.इसके साथ ही रांची शहर के महत्वपूर्ण 50 चौक-चौराहों पर पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. इस बॉक्स में लगे लाल बटन के दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर से आवाज आयेगी, और उसके बाद संबंधित व्यक्ति समस्या को बता सकता है उसके बाद स्मार्ट सिटी और पुलिस की टीम संबंधित एजेंसी से संपर्क कर तत्काल राहत दिलायेगी.
मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना, चेन स्नेचिंग, गोलीबारी, मारपीट, छेड़खानी या कोई अन्य आपराधिक वारदात होती है, तो तुरंत मदद के लिए इस बॉक्स का उपयोग किया जा सकता है. यह जरूरी नहीं है कि पीड़ित ही फोन करे. प्रत्यक्षदर्शी भी मदद पहुंचाने के लिए कॉल कर सूचना दे सकता है. यदि आसपास के इलाके में आग लग जाये, तो भी फायर ब्रिगेड से संपर्क साधने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image