Patna - बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में उनके कई कार्यक्रम है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिजन से मिलेंगे, कल ही मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया है.
इस अंतिम संस्कार में देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई राजनेता शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली नहीं जा पाए थे और आज वे पटना से दिल्ली रवाना हुए हैं,तो मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कुछ बड़े नेताओं से भी मुलाकात की संभावना है.वे अपने स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से भी मिल सकते हैं.