Patna :सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलेह का 756 वीं तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक का आयोजन किया गया है इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के मनेर शरीफ स्थित दरगाह पहुंचे, और हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह के दरगाह पर चादरपोशी कर देश के तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट