Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश कुमार ने अपने पिताजी समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों को बख्तियारपुर में दी श्रद्धांजलि..

News Image

Patna :-मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने पटना जिले के बख्तियारपुर में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने गणेश उच्च विद्यालय परिसर स्थित अमर शहीदों स्व० डुमर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि. इसके साथ ही  नया बाईपास राघोपुर तिराहा स्थित शहीद नाथुन सिंह यादव, प्रखंड कार्यालय परिषद स्थित  स्व० मोगल सिंह, स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित  स्व० पं० शीलभद्र याजी जी एवं नवनिर्मित डाक बंगला परिसर स्थित  स्व० कविराज रामलखन सिंह 'वैद्य' जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image