Desk- महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कल 5 दिसंबर को शाम 5:00 बजे मुंबई में आयोजित होने जा रहा है बीजेपी इस शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट के रूप में तैयारी कर रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र के कई मंत्री के साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है.
इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे इसकी पुष्टि हो गई है.इस समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही मुंबई रवाना हो रहे हैं. आज दोपहर बाद पटना से मुंबई रवाना होंगे और कल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
बताते चले की शपथ ग्रहण समारोह की जगह तिथि और समय तय हो गया है लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में किन्हे शपथ लेना है यह आधिकारिक रूप से घोषणा अभी तक नहीं की गई है आज भाजपा विधायक दल की बैठक मुंबई में आयोजित की जा रही है जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पहुंचे हैं और आज विधायक दल का नेता चुना जाएगा यही विधायक दल का नेता महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा क्योंकि महाराष्ट्र में मिली अपार जन समर्थन के बाद भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री देने का निर्णय लिया है. बीजेपी के इस निर्णय से महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे थोड़े मायूस और दुखी जरूर है पर उनके पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं है यही वजह है कि अब वे बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करने के साथ ही खुद भी हुए उसे सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं. पीके रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं.