Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश ने तेजस्वी यादव को बच्चा बताते हुए हरेक सवाल का दिया जवाब..

News Image

Patna :-विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बच्चा कहते हुए बैठ जाने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने में अपनी भूमिका की याद दिलाए. आरजेडी समय तमाम विपक्षी दल सदन से वाआउट कर गए.इस पर मुख्यमंत्री नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि इ तो भाग गए, इसलिए कि इ लोग को कुछ समझ आ रहा है, चुनौआ में कुछ नहीं मिलेगा .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में अपनी सरकार के कामकाज के साथ ही तेजस्वी यादव के सवालों का भी जवाब दिया.

 सीएम नीतीश ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में विकास नहीं हुआ और उसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में बड़ा बदलाव हुआ.   पहले समाज में बहुत विवाद होता था, हिंदू-मुस्लिम के बीच बहुत लड़ाई होती थी, पढ़ाई, बिजली की स्थिति बहुत खराब थी। पहले इलाज का इंतजाम नहीं था....जब हम लोग आए हमने इन सब पर काम किया। अब राज्य में डर एवं भय का वातावरण नहीं है. उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले न तो बिहर में सड़कें थीं और ना ही विकास का कोई अन्य काम हुआ था. हिंदू-मुस्लिम झगड़ा भी खूब होता था.इसलिए सबसे पहले उन्होंने कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम कराया. 

 भाषण के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खड़े होने पर नीतीश कुमार ने कहा मेरे साथ थे तो कोई बात था, जो था मेरा काम था. दो बार हो गया मौका दिए एक बार गड़बड़ किया तो हटा दिए दूसरी बार किया तो हटा दिए.अब हो गया अब नहीं.अब कभी ये गलती नहीं करेंगे 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image