Daesh NewsDarshAd

क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश ने फोन कर दी बधाई, 10 लाख के सम्मान की घोषणा..

News Image

Patna :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के समस्तीपुर जिले के रहनेवाले  वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री जी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि  वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उनपर गर्व है। मेरी शुभकामना है कि वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारतीय टीम के लिए नये कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें। मुख्यमंत्री  ने वैभव सूर्यवंशी से दूरभाष पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से  वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रूपये की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया।

बताते चलें कि वैभव सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  से 12 दिसम्बर 2024 को 01 अणे मार्ग में मुलाकात की थी तथा मुख्यमंत्री जी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image