Join Us On WhatsApp

भागलपुर के बेटे संतोष यादव के कश्मीर में शहीद होने पर CM नीतीश ने जताया शोक..

CM Nitish expressed grief over the martyrdom of Bhagalpur's

Patna:- जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान बिहार के भागलपुर जिले के इस्माइलपुर भिट्ठा गांव के निवासी सेना के जवान संतोष यादव के शहीद हुए है. सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं कई अन्य उनकी बहादुरी पर गर्व करते हुए शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं.मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने भी इस शहादत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।

मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान संतोष यादव के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जायेगी, साथ ही शहीद जवान संतोष यादव का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp