Daesh NewsDarshAd

रबी महा अभियान के जागरूकता रथ को CM नीतीश ने दिखाई हरी झंडी..

News Image

Patna - रबी फसल की सफलता के लिए जागरूकता महाअभियान की शुरुआत की गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास से क़ृषि जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

 इस अभियान में चार कृषि ज्ञान वाहन एवं 18 क़ृषि जागरूकता वाहन शामिल किए गए हैं जो पूरे राज्य का दौरा करके किसानों को रबी फसल के प्रति जागरूक करेगी. वाहनों को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा,जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री मंगल पांडेय समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

 कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस महा अभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन एवं खेतों में फसल अवशेष को जलाने से होने वाले पर्यावरण को नुकसान के प्रति जागरूक किया जाएगा. किसानों को रबी फसलों की तकनीकी जानकारी जैविक खेती को प्रोत्साहन, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम एवं फसल विविधीकरण से संबंधित जानकारी दी जाएगी.किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों को भी जानकारी दी जाएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image