Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश ने बिहार के 3 लाख गरीब परिवारों को दी खुशखबरी..

News Image

Patna :- चुनावी साल में बिहार के नीतीश सरकार लगातार एक्टिविटी करती हुई नजर आ रही है. इस एक्टिविटी के तहत आज ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को सहायता राशि का हस्तांतरण किया गया.

 इसके लिए पटना के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए, और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने की. इस समारोह में विभिन्न जिला के डीएम डीडीसी और कई लाभुक भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे. इस योजना का लाभ पाने वाले ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूरी सरकार का आभार जाताया.

 इस समारोह में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 3 लाख 30 हजार परिवारों को आवास की स्वीकृति दी गई तथा 3 लाख लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 1200 करोड़ रुपए का हस्तांतरण ऑनलाइन किया गया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image