Daesh NewsDarshAd

RJD विधायकों को हरे टीशर्ट में देखते ही भड़क गए CM नीतीश, फिर..

News Image

Patna :- आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी दलों के विधायकों के हरा टीशर्ट पहन कर सदन में आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से गर्म हो गए और उन्होंने विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत पूरे आरजेडी को जमकर खरी खोटी सुनाई.

 दरअसल विपक्षी राजद और भाकपा माले के सदस्यों ने  बिहार में 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर सदन के बाहर और अंदर जोरदार प्रदर्शन किया. राजद के सभी विधायक हर शर्ट पहन कर आए थे और हाथ में आरक्षण चोर का पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

पूर्व शिक्षा मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी तब आरक्षण के दायरा को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया था लेकिन उसे नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है, और उसे फिर कोर्ट में चैलेंज कर दिया गया. अगर नीतीश सरकार सचमुच आरक्षण की ही तैसी है तो नवमी अनुसूची में शामिल करने को लेकर पहल करे.वही सदन के बाहर प्रदर्शन करने के बाद विधायक हरे टीशर्ट में विधानसभा और विधान परिषद पहुंचे. विधान परिषद में हर शर्ट में आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा करने लगे, इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से गरम हो गये.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये सब बोगस है. इसका कोई मतलब नहीं है. ऐसा कहीं देखा है ? ऐसा तो कोई पार्टी नहीं,जिसने इस तरह का किया हो. 

राबड़ी देवी पर भड़कते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके हस्बैंड का है पार्टी, इसको क्या है. ए बेचारी तो ऐसा ही आ गई है. जब वह हटा तो इसको बनवा दिया. इसका कोई मतलब है?  यह तो ऐसे ही है. यह सब ऐसा ही क्या-क्या करते रहता है. कोई पार्टी में इस तरह से देखे हैं?  इस पार्टी का यही हाल है...इसका क्या मतलब है ? हरा टी शर्ट पहन कर आए हैं, हम यही पूछ रहे हैं. सब ऊपर वाला भी बैठा है, हम उसको भी कहेंगे कि देश भर में कहीं देखा है इस तरह का ? ये लोग यही सब कर रहा है, जो टीशर्ट नहीं पहना है वह ऊपर से रख लिया है. यह सब बोगस चीज है. आगे में कुछ लिखवाये हुए है.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image