Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश ने बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन का किया शुभारंभ, पब्लिक को अभी नहीं मिलेगी सुविधा..

News Image

Bakhtiyarpur :- बिहार दिवस के मौके पर विकास योजनाओं  का तोहफा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक शहर बख्तियारपुर पहुंच गये, जहां उन्होंने बख्तियारपुर - मोकामा फोर लेन के एक लेन का उद्घाटन और दूसरे लेन का निरीक्षण किया,जो अभी निर्माणाधीन है, साथ ही वे बख्तियारपुर - ताजपुर पुल निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिए।


बता दें कि इस फोर लेन सड़क के शुरुआत होते हीं लगभग घंटे भर में पटना से मोकामा तक की दूरी तय की जा सकती है। इस तरह आम जनों को इसका भरपूर लाभ और सुविधा प्राप्त हो सकेगा।वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न दिखे।वे खुद सड़क के आर ओ बी स्थल पर दोनों तरफ झाँक - झाँक कर निरीक्षण किए।वहीं मौके पर मौजूद एन. एच. ए. आई. के निदेशक अरविन्द कुमार और निर्माण कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड तरुण कुमार ने बताया कि एक लेन पूरी तरह तैयार है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया,जबकि दूसरा लेन का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसका निरीक्षण भी किया गया है, उपर के पदाधिकारियों का आदेश मिलते हीं एक लेन आम जनों के लिए प्रारम्भ हो जायेगा और दूसरा लेन भी अप्रैल तक पूरा हो जायेगा।साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि लगभग पांच - छह वर्षों का प्रोजेक्ट है उस समय आठ सौ करोड का था लेकिन अब तक इसमें लगभग पंद्रह सौ करोड का लागत लग गया है।

रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद

Darsh-ad

Scan and join

Description of image