Patna :- चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण, शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. इस कड़ी में आज उन्होंने हर घर नल का जल निश्चय अन्तर्गत 7,166 करोड़ 6 लाख रुपये लागत की जलापूर्ति योजनाओं व भवन संरचनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।इसके साथ ही उन्होंने 83 करोड़ रुपये लागत के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास किया।
यह शिलान्यास और उद्घाटन समारोह मुख्यमंत्री 1, अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में भवन में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू और कई अधिकारी शामिल हुए.