Patna - लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी सरकार और प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है पटना के विभिन्न घाटों पर तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज निकले. उन्होंने दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट से जल मार्ग के रास्ते जहाज द्वारा पटना सिटी के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया.साथ ही गंगा घाटों को सुरक्षित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिए
नीतीश कुमार ने सभी घाटों के निरीक्षण के बाद गाय घाट स्थित जेटी पर पहुंचे और जहाज से जेटी पर उतर कर सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाम मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि छठ घाट की तैयारी हो रही है उसी को देखने के लिए विभिन्न घाटों का वह दौरा किए हैं इस बार भी सब तैयारी बढ़िया से होगा किसी प्रकार की दिक्कत यहां आने वाले छठ व्रत को नहीं होगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे.
दानापुर से पशुपति और पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट