पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद पहली बार जदयू विधायक और नेताओं की बैठक राजधानी पटना में स्थित कार्यालय में किया गया। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों, जिलाध्यक्षों, प्रवक्ताओ, प्रभारियों समेत अन्य नेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने पार्टी की सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की। सबसे पहले नीतीश कुमार ने खुद ही सदस्यता ग्रहण की। उन्हें कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई जिसके बाद सीएम नीतीश ने संजय झा को दिलाई। इसके बाद एक एक कर सभी नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। बैठक के दौरान नेताओं में सीएम नीतीश के हाथों सदस्यता लेने की होड़ लग गई और सभी मंच पर सबसे आगे पहुँचने की कोशिश करते दिखे।
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े की लूटपाट, तेल कारोबारी से झपट लिए...
बैठक में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी विधायकों, प्रवक्ताओं, जिलाध्यक्षों समेत अन्य नेताओं को सम्मानित भी किया गया। बैठक के बाद दर्श न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कार्यकर्ताओं और नेताओं के बदौलत हमारी पार्टी ने चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबको सम्मानित कर आज उनका हौसला बढ़ाया है। बैठक में सीएम ने सभी नेताओं को संगठन की मजबूती को लेकर भी कई टिप्स और निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़ें - अपराधियों में बने पुलिस का खौफ होगी ऐसी कार्रवाई, DGP विनय कुमार ने SP से थानाध्यक्ष को दे दिया यह टास्क...