पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है जबकि कल मतगणना होना है। मतगणना से पहले सभी दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ सियासी हलचल भी काफी तेज है। सभी दल के नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खासे सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को सीएम नीतीश अचानक अपने आवास से निकल कर जदयू के वार रूम पहुंच गए।
मतगणना के पहले सीएम नीतीश अपने आवास 1 अणे मार्ग से निकले और M 10 स्ट्रैंड रोड में स्थित जदयू के वार रूम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार रूम में तैयारियों का जायजा लिया एवं नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। मुख्यमंत्री वहां थोड़ी देर रुक कर पूरी तैयारियों का जायजा लिया और लोगों से बातचीत के बाद अपने आवास लौट आये।
यह भी पढ़ें - जीत चाहे जिसकी हो, मोकामा के लोगों के लिए तैयार है महाभोज, सूरजभान सिंह के समर्थकों ने कहा...
बता दें कि मतदान से पहले चुनाव प्रचार के दौरान भी सीएम नीतीश काफी सक्रिय रहे। हेलिकॉप्टर से उन्होंने बिहार के विभिन्न विधानसभा सीट पर जा कर जनसभाएं की साथ ही जब खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर नहीं उड़ पा रहा था तब नीतीश कुमार सड़क मार्ग से ही निकल पड़े थे। विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने करीब 1000 किलोमीटर से अधिक दुरी सड़क मार्ग से तय की और लोगों से NDA के पक्ष में मतदान की अपील की।
यह भी पढ़ें - RJD MLC के बिगड़े बोल, कहा 'अगर ऐसा हुआ तो बिहार में हो जायेगा नेपाल-बांग्लादेश वाली स्थिति'