पटना: बिहार की राजनीति हमेशा से ही काफी चर्चाओं में रहती है। इस बार के विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और दूसरे नंबर पर जेडीयू है। कैबिनेट में सभी मंत्रियों ने शपथ ले लिया है। नयी सरकार का गठन भी हो चुका है। अब इसके बीच राज्य में नई राजनीतिक सरगर्मी पैदा हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना होंगे, जहां उनकी मुलाकात कई बड़े नेताओं से होने वाली है। यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि जेडीयू अब संगठन को और मजबूत कर बड़े राजनीतिक बदलाव की तैयारी में दिख रही है। कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने अणे मार्ग स्थित आवास पर जेडीयू विधायकों से मुलाकात भी की थी
यह भी पढ़े: शिक्षकों ने दी चेतावनी- अगर मांगे पूरी भी हुई तो …
कुछ दिन पहले ही AIMIM के विधायक भी नीतीश कुमार से मुलाकात की है। AIMIM के अध्यक्ष ने भी JDU पार्टी का समर्थन की बात कही है, इसलिए नीतीश की दिल्ली यात्रा को बड़ी राजनीतिक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या खरमास के बाद बिहार की राजनीति में कोई बड़ा खेला देखने को मिलेगा? वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव भी इन दिनों दिल्ली में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि वह वहां मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए गए हैं। ऐसे में, नीतीश का दौरा और बिहार की बदली राजनीतिक स्थिति बड़े फैसलों की ओर संकेत कर रही है। बिहार की राजनीतिक बिसात पर आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव संभव है।
यह भी पढ़े: पुलिस हवलदार की बेरहमी से हुई हत्या, घर में ही ….