Patna :- प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिजनों को नीतीश सरकार 2 लाख की आर्थिक मदद देगी वहीं घायलों के इलाज के लिए 50000 देगी. इसकी घोषणा खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 01, सुपौल जिले के 01, बांका जिले के 01, पश्चिम चंपारण जिले के 01, कुल 11 श्रद्धालुओं के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है और मुख्यमंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुये श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी ईश्वर से कामना की है।