Patna :- चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार ने जिला प्रभारी मंत्री के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, और नए सिरे से कई मंत्रियों की जवाबदेही बदली गई है. इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत नीतीश सरकार के सभी 35 मंत्रियों की सूची दी गई है.
इस सूची में एक खास बात देखी जा रही है कि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत भाजपा कोटे के मंत्रियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है जबकि जेडीयू कोटे के तीन मंत्रियों को दो-दो जिला की जिम्मेदारी दी गई है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पटना जिला जबकि विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर जिला की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया और नालंदा, श्रवण कुमार को समस्तीपुर और मधेपुरा एवं अशोक चौधरी को सीतामढ़ी तथा जहानाबाद जिला की जिम्मेदारी दी गई है. हम पार्टी से एकमात्र मंत्री संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
सभी 35 मंत्रियों और उनके संबंधित जिलों की सूची इस प्रकार है-