Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद का एक बार फिर से पैर छूने की कोशिश की पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने मौका रहते उन्हें रोक लिया फिर दोनों एक दूसरे के गले मिले.
यह मौका रविशंकर प्रसाद के आवास पर होली मिलन समारोह का था. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी समेत कई गणमान्य पहुंचे थे. समारोह के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने गुलाल का टीका लगाकर सीएम नीतीश कुमार का स्वागत और अभिनंदन किया वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके बाद रविशंकर प्रसाद का पैर छूने की कोशिश की पर साथ में रहे संजय झा ने उन्हें रोक लिया और फिर नीतीश कुमार एवं रविशंकर प्रसाद एक दूसरे के गले मिले.
बताते चलें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार ने रविशंकर प्रसाद का पैर छूने की कोशिश की थी. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी ऐसा कर चुके हैं. सीएम नीतीश के इस व्यवहार से साथ में रहे नेता असहज महसूस करते हैं वहीं विपक्षी दलों के नेता इसी बहाने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाते हैं.