Desk:- नए साल के पहले दिन नीतिश सरकार के मंत्री रत्नेश सदा बाल बाल बचे, मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें वे घायल हो गए. मंत्री के साथ चार गार्ड मौजूद थे वे भी इस दौरान जख्मी हो गए. सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, पर राहत की बात है कि सभी खतरे से बाहर हैं..
ये हादसा सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के पास हुई है. इलाज के बाद अस्पताल से बाहर निकालने के बाद मीडिया परियों से बात करते हुए मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि बीपी मंगलवार की रात हुए अपने गांव आए थे. सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी यह हादसा हुआ है.उन्हें बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है.अब वे स्वस्थ हैं. वहीं इलाज करने वाले डॉक्टर वरुण कुमार ने कहा कि जिस समय अस्पताल में मंत्री रत्नेश सदा आए थे उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था. वे पहले से डायबिटीज के मरीज हैं. सिर के पीछे वाले भाग में चोट आई थी. सिटी स्कैन कराया गया. पैर में भी जख्म था तो एक्स-रे कराया गया. सारी रिपोर्ट नॉर्मल है. उन्होंने ही कहा कि डिस्चार्ज कर दिया जाए तो कर दिया गया.