Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, नए राज्यपाल भी पहुंचे..

News Image

Nalanda :-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी मां स्व. परमेश्वरी देवी की 14 वीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. उनके साथ राज्यपाल आरिफ़ मो. आरिफ खां के अलावा सरकार के कई मंत्री व विधायक भी शामिल हुए. 

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल व अन्य लोगों ने कल्याणबीघा गांव स्थित स्वर्गीय राम लखन सिंह वैद्य स्मृति वाटिका में लगाए गए प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर माल्यार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई. मुख्यमंत्री ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए गए थे. श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल पटना के लिए रवाना हो गए. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार , विजय चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर, राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार, जद(यू) जिलाध्यक्ष मो. अरशद, बिहारशरीफ अध्यक्ष गुलरेज अंसारी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट- मो. महमूद आलम, नालंदा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image