Daesh NewsDarshAd

पटना के गांधी मैदान पहुंचे सीएम नीतीश, नमाजियों को दी ईद की बधाई और शुभकामनाएं..

News Image

Patna : बिहार समेत देशभर में ईद उल फितर आज धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर पर  पटना के गांधी मैदान में विशेष रूप से नमाज अदा की गई.

 इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने इमामुद्दीन हजरत मौलाना महमूद अहमद कादरी  नदवी से मुलाकात कर उनसे मुसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की. इमाम ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईद की मुबारकबाद दी तथा बिहार की सुख समृद्धि प्रगती उन्नति एवं विकास की कामना की. सिद्धांत कमेटी के सदर मोहम्मद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता अभियान कार्यक्रम एवं साफा पेश कर उनकी इज्जत अफजाई की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहार वीडियो तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी. इस अफसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी और कई सीनियर अधिकारी लिए मौजूद रहे.

 इसके साथ ही पटना के अन्य स्थान और राज्य भर में विशेष नमाज अदा की गई जहां कई राजनेता और अधिकारी मौके पर पहुंचकर नमाजियों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image