Patna City :-प्रकाश पर्व के तीसरे दिन आज दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जयंती मनाई जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश के सिख श्रद्धालू आए हुए हैं.
इस अवसर पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने गुरु घर में मत्था टेक गुरु का आशीर्वाद लिया उसके बाद दीवान हॉल पहुंचे और शीश झुकाकर वहां भी उन्होंने आशीर्वाद लिया,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समेत बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
प्रकाश पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के इंतजाम किए गए हैं, इसमें सुरक्षा का भी खाशा ख्याल रखा जा रहा है.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट