Patna - कई मुस्लिम संगठनों के बहिष्कार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. 1, अणे मार्ग स्थित 'नेक संवाद' में पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारों के सम्मान में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई गणमान्य और बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल श् सहित तमाम मेहमानों एवं रोजेदारों का स्वागत किया।इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए दुआएं कीं।
उक्त अवसर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह जी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर जी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, जमा खान जी, महेश्वर हजारी जी, विधान परिषद् के उपसभापति रामवचन राय जी, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार जी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, विधान पार्षद डॉक्टर खालिद अनवर,जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा और पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।