Desk - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज से शुरू हो गई है आज हुए हेलीकॉप्टर के जरिए राजधानी पटना से पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर पहुंचे, जहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकि नगर के घोटावा टोला में कई योजनाओं का शिलान्यास किया,साथ ही गांव के लोगों से मिलकर योजनाओं के बारे में पूछा उसके साथ-साथ जीवका दीदियों स्ट्रॉल पर जाकर उनके द्वारा बनाए गए घरेलू उत्पादों को देखा और सराहा
नीतीश कुमार बाल्मीकि नगर के घोटावा टोला से शिकारपुर बेतिया रवाना हुए. आज नीतीश कुमार का पश्चिम चंपारण जिले में कई कार्यक्रम है, जिसमें वह योजनाओं का निरीक्षण श्रेयांश और उद्घाटन के साथ ही अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी, स्थानीय सांसद और विधायक भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.