Patna - जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज से पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर से शुरू हो रही है,यह यात्रा 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है, एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बता रहा है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव के दौरान चेहरा की बात कह कर जदयू के मुश्किलें बढ़ा दी है तो नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के माध्यम से यह मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि वही बिहार को आगे बढ़ने वाला चेहरा है और उनकी जगह दूसरा कोई नहीं है.
नीतीश कुमार की यात्रा शुरू होने से पहले जेडीयू ने एक स्लोगन जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि 'जब बात बिहार की हो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो।' इस स्लोगन का पोस्टर राजधानी पटना और कार्यक्रम वाले इलाके में लगाया गया है.
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. निरीक्षण वाले गांव और टोले में रंग रोगन कराया गया है. संबंधित इलाके की विकास योजनाओं को पूरा किया गया है, कई दिनों से जिला पदाधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारी इलाके की तैयारी में लगे हैं, वही वाल्मीकि नगर में यात्रा को लेकर लगभग 500 जवान, 150 अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। संतपुर के कदमहिया गांव में दो हेलीपैड बनाए गए हैं।