Patna - बिहार विधानसभा के चार सीटों के लिए हो रहे हो उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है कल उन्होंने तरारी और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा की थी और आज वे बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने वाले हैं.
नीतीश कुमार की चुनावी सभा को लेकर एनडीए की तरफ से काफी तैयारी की गई है, चुनावी सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है. बताते चलें कि बेलागंज से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी की तरफ से दीपा मांझी चुनावी मैदान में है, वहीं विपक्षी गठबंधन की तरफ से बेलागंज में सांसद और पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव और इमामगंज से रोशन मांझी चुनावी मैदान में है. इस बार जनसुराज पार्टी की तरफ से भी उम्मीदवार दिया गया है इसलिए दोनों सीटों पर मुकाबले काफी कांटे का माना जा रहा है.