Patna :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई है जिसकी वजह से आज उनकी प्रगति यात्रा स्थापित कर दी गई है आज उन्हें पूर्णिया जाना था, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर वापस लौटने पर नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद वह आवास में ही आराम कर रहे हैं. आज उन्हें प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया जाना था लेकिन उनके इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है अब वह 28 जनवरी को पूर्णिया पहुंचेंगे और वहां विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. 29 जनवरी को कटिहार और 30 को मधेपुरा में उनके पूर्व से कार्यक्रम निर्धारित है.