Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश की तबीयत बिगड़ी, सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द..

News Image

Patna - बड़ी खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर है. उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई है जिसकी वजह से उनके पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

 बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज ही दो प्रमुख कार्यक्रम पहले से निर्धारित था. एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम राजधानी पटना में आयोजित थी जिसमें बिहार बिजनेस  कनेक्ट 2024 समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंह के साथ ही ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के साथ देश भर के कई नामचीन उद्योगपति शामिल होने वाले हैं, पर इस कार्यक्रम में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे, वही मुख्यमंत्री नीतीश का दूसरा अहम कार्यक्रम नालंदा के राजगीर में निर्धारित था. यहां जयप्रकाश उद्यान में सम्राट जरासंध स्मारक का अनावरण किया जाना था. इस कार्यक्रम में भी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ ही पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, सांसद कौशलेंद्र कुमार और विधायक कौशल किशोर के शामिल होने का कार्यक्रम पहले से निश्चित है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image