Join Us On WhatsApp

बिहारवासियों के नाम CM नीतीश का संदेश, 20 वर्षों के कार्यकाल की व्याख्या के साथ ही बताया भविष्य का प्लान...

बिहारवासियों के नाम CM नीतीश का संदेश, 20 वर्षों के कार्यकाल की व्याख्या के साथ ही बताया भविष्य का प्लान...

CM Nitish's message to the people of Bihar,
बिहारवासियों के नाम CM नीतीश का संदेश, 20 वर्षों के कार्यकाल की व्याख्या के साथ ही बताया भविष्य का प- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता लगातार अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं। पहले चरण के मतदान से पहले लगातार नेता क्षेत्रों में घूम कर रैलियां कर रहे हैं और मतदाताओं के सामने एक से एक बड़ी घोषणाएं भी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में भी लगातार लगे हैं।  इस बीच सीएम नीतीश ने राज्य के लोगों के नाम एक संदेश जारी किया है। CM नीतीश ने अपने संदेश में कहा है कि आप सभी को पता है कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी। जब से हम सरकार में तब से बिहार में हर क्षेत्रों में विकास किया और राज्य को आगे बढ़ाया।

CM नीतीश ने अपने संदेश में कहा है कि अब राज्य सुशासन, प्रगति और खुशहाली की राह पर अग्रसर है और अगले 5 वर्षों में अब हम बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने वाले हैं। CM नीतीश ने अपने संदेश में कहा कि 'प्रिय बिहार वासियों, 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद दयनीय थी। पूरा प्रदेश अंधकार में डूबा हुआ था। सड़कें जर्जर थीं, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी थी। उद्योग-धंधे ठप थे, युवाओं के पास रोजगार नहीं था और अपराध तथा भ्रष्टाचार अपने चरम पर थे। आपने एनडीए को अवसर दिया और हमने समाज के हर वर्ग और तबक़े का ध्यान रखते हुए विकास की नई गाथा लिखी।

मुझे गर्व है कि हमने बिहार की बदहाली से खुशहाली की इस यात्रा को मिलकर आगे बढ़ाया है। कभी जिस बिहार की पहचान अपराध और अराजकता से थी, वही बिहार आज मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर शासन का पर्याय बन चुका है। 

2005 में बिहार का जीएसडीपी ₹79,000 करोड़ था, जो आज बढ़कर ₹11 लाख करोड़ हो चुका है। महिला सशक्तिकरण में बिहार ने पूरे देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जैसी योजनाओं ने युवाओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है। आज गांव-गांव तक पक्की सड़कें और बिजली पहुंच चुकी है। हमने सुशासन का राज स्थापित करते हुए प्रदेश के पारंपरिक कला, संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण और प्रचार-प्रसार किया है। इस कारण आज, बिहार आने वाले देशी पर्यटकों की संख्या 6 करोड़ से अधिक एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या 7 लाख से अधिक पहुंच गई है। 

हमारा संकल्प है कि हम बिहार को एक विकसित राज्य बनाएं और अगले पांच वर्षों में औद्योगिक क्रांति का स्वर्णिम युग स्थापित करेंगे। हर नागरिक के जीवन को सुगम बनाएंगे, उद्योग प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे और शिक्षा एवं रोजगार से युवाओं को सशक्त बनाएंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp