Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश के बेटे निशांत ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा..

News Image

Patna :- राजनीतिक मैदान में बिना उतरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार लगातार राजनीतिक बयान दे रहे हैं, अभी तक उन्होंने अपने पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर ही बयान दे रहे थे लेकिन अब उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर भी अपनी बात रखी है. उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताया है. निशांत कुमार के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

 बताते चलें कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव बड़े भाई और नीतीश कुमार छोटे भाई के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन अगर उनके बेटों की बात करें तो निशांत कुमार उम्र में बड़े हैं और तेजस्वी उनसे उम्र छोटे हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए निशांत कुमार ने तेजस्वी और अपने पिता को लेकर कई बड़ी बात कही है.

तेजस्वी यादव द्वारा निशांत को राजनीति में आने की अपील पर निशांत कुमार ने कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं। उनका स्नेह है। अगर वो ऐसा कहते हैं तो अच्छी बात है। तेजस्वी यादव के सीएम पद की दावेदारी पर निशांत ने कहा कि 'ये तो जनता देखेगी। जनता के दरबार में चलते हैं। जनता फैसला लेगी।

 निशांत ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि नीतीश कुमार मेरे  पिता हैं। मुझे अपने पिता की ईमानदारी बहुत अच्छी लगती है। उनके दामन पर एक भी दाग नहीं है।यह मेरा सौभाग्य होगा कि मैं अपने पिता की सेवा करूं। वे 2005 से ही बिहार को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसलिए बिहार की जनता से अपील है कि एनडीए को बहुमत दे। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि पिताजी ने जो विकास के काम किए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाएं। 2005 से पहले बिहार क्या था? क्या स्थिति थी उसकी। आज कहां है। हमारी योजनाओं का प्रचार करें। अब चुनाव होने वाले हैं। आप लोग एनडीए की सरकार बनाएं एनडीए को अच्छे बहुमत से लाएं। मेरे पिता सीएम रहें और विकास का काम जारी रख सकें।

अपने पिता को बीजेपी द्वारा हाईजैक किये जाने के तेजस्वी के आरोपों के सवाल पर निशांत ने कहा कि 'ऐसा कुछ नहीं है। सम्राट चौधरी का स्टेटमेंट आ रहा है कि नीतीश कुमार 15 साल तक सीएम रहेंगे। अमित शाह अंकल अभी कुछ दिन पहले आए थे। वो भी कह रहे थे कि बिहार में नीतीश कुमार रहेंगे और केंद्र में पीएम मोदी रहेंगे। 

वहीं पिता के फिटनेस पर सवाल उठाये जाने पर निशांत ने कहा कि  मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं। आराम से 5 साल सीएम रह सकते हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image